• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सांसद के गोद लिए गांव में सरकारी स्कूल का बिजली कनेक्शन काटा

Cut of electricity connection, government school, adoption of MP - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। सांसद के गोद लिए गांव हेर में एक सरकारी स्कूल का कनेक्शन बिजली का बिल बकाया होने के कारण काट दिया गया। इस गांव को सांसद श्वेत मलिक गोद लिया हुआ है और स्कूल का करीब 4.50 लाख रुपए बकाया है। जमा नहीं कराने पर स्कूल के बच्चे अंधेरे में पआशिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार चाहे बड़े बड़े वादे करती है लेकिन अमृतसर में एक ऐसा भी गांव है जहां पर बिजली का भुगतान नहीं करने पर बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस गांव को सांसद श्वेत मलिक ने गोद लिया हुआ है। स्कूल के विद्यार्थी बिना लाइट के पढ़ने के लिए मजबूर हैं।

सरकारी स्कूल में पिछले चार महीनों से बिना लाइट के स्कूली विद्यार्थी पढ़ रहे हैं और न ही उनको पीने का पानी मिल रहा है, वही स्कूल के अध्यापकों की ओर से बिजली बिल भुगतान के लिए कोशिश की जा रही है और कुछ गांव के लोग स्कूल में आकर उनको पैसे देकर उनकी मदद कर रहे हैं,

स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि जब वह स्कूल में पहुंची थी तब उस समय बिजली का 50 हज़ार रुपये बकाया है। पिछले चार महीनों में बिजली विभाग की ओर से 4:30 लाख रुपए अब तक हमें बिल भेजा गया है वहीं प्रिंसिपल के मुताबिक अब वह अपने स्कूल के अध्यापको के साथ मिलकर और गांव वासियों के साथ मिलकर इस बिजली के बिल को उतारने के लिए पैसे इक्कठे कर रही हैं वहीं उन्होंने सरकार से अपील भी की थी, इस संबंध में वह अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला से भी मिले थे। वही गांव के निवासियों का कहना है की उन्हें जब पता चला कि स्कूल की बिजली काट दी गई है तो उन्होंने फैसला किया है की हम सब मिलकर स्कूल के बिजली बिल को अदा करेंगे और हम गांव वासियों काफी पैसे एकत्र करके स्कूल को दिए है ता की गर्मी में बच्चों को पानी और बिजली मुहैया हो सके और उन्होंने सरकार भी अपील की कि शिक्षा संस्थानों का बिजली बिल सरकार को ही अदा करना चाहिए , वही विद्यार्थियों ने बताया कि वह पिछले तीन चार महीने से बिना पंखे के पढ़ रहे हैं और गर्मी के कारण वह पढ़ नहीं पा रहे जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है उन्होंने सरकारों से अपील की है कि उनके स्कूल की बिजली का बिल जल्द अदा करे ताकि वह पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकें।

वहीं दूसरी ओर जब हमने डीओ अमृतसर से बात की तो उन्होंने बताया कि जब स्कूल की छुट्टियां पड़ी हुई थी तब नज़दीक घर वालों ने बिजली चोरी कर स्कूल का बिल बड़ा बना दिया गया था और हम प्रशासन से बात कर रहे हैं कि उसका कोई हल निकाला जाए इस के मामले में अमृतसर के डीसी और बिजली महकमे के अधिकारियों से भी बात चल रही है और उन्होंने गांव वासियों और नज़दीक के लोगों से भी अपील की की इसके हल के लिए आगे आये।
भाजपा के राज्यसभा मेंबर और इस गांव को गोद लेने वाले श्री शोएब मलिक से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके ध्यान में आज यह बात सामने आई है उस पर वह उचित कदम उठाएंगे वही जब हमने उनसे पूछा कि बिजली का खर्च की बात आप करेंगे तो उन्होंने कहा कि वह 10,00,000 रुपए पहले से ही दे चुके हैं जो कि गुरुद्वारा साहिब तक पक्की सड़क बनाने में लगेगा यही नहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है और उनको तुरंत इसका हल निकालना चाहिए ताकि बच्चों पढ़ाई प्रभावित न हो , लेकिन जब उनसे पूछा गया की आप अपने कोटे फण्ड इस स्कूल को देंगे तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की यह प्रावधान नहीं है की सांसद अपने फण्ड स्कूलों को दें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cut of electricity connection, government school, adoption of MP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cut, electricity, connection, government, school, adoption of mp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved