अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के साथ वाघा-अटारी संयुक्त जांच चौकी पर रिट्रीट समारोह को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया। ऐसा कोरोनावायरस के प्रसार से निपटने के मद्देनजर किया गया है। समारोह को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अगले आदेश तक रोका गया है। हालांकि, झंडा फहराने और उसे उतारने की प्रक्रिया हमेशा की तरह जारी रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीएसएफ और जिला अधिकारियों ने आगंतुकों और पर्यटकों को समारोह के लिए अटारी नहीं आने के लिए कहा है। यह समारोह भारत और पाकिस्तान के सीमा रक्षकों- बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हर शाम वाघा-अटारी संयुक्त जांच चौकी पर किया जाता है। इस 30 मिनट के समारोह में दोनों देशों से सैकड़ों लोग रोजाना भाग लेते हैं।
उधर लखनऊ में चीन समेत कई देशों के लिए घातक बन चुके कोरानावायरस की दहशत के बीच आज यहां की विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद इस वायरस से हिफाजत के लिए खास दुआ की गई। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने जुमे की नमाज के बाद देश-दुनिया के तमाम लोगों की कोरोनावायरस से बचाव के लिए दुआ करवाई।
राष्ट्रपति द्रौपदी और पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' समाधि पर की पुष्पांजलि, पूर्व पीएम को किया नमन
कांग्रेस ने 28 अगस्त की रैली से पहले बुलाई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई
Daily Horoscope