अमृतसर।
प्रदेश की जनता को माया जाल में फसा कर सत्ता में आने वाली भ्रष्टाचार की
जननी कांग्रेस के 2 माह के शासन में ही प्रदेश के लोगो का सरकार से मोह भंग
हो गया है । अकाली भाजपा सरकार द्वारा आरंभ की गई कल्याणकारी योजनाओं को
बंद करने के विरोध में भाजपा ने प्रदेश स्तर पर कांग्रेस सरकार का विरोध
किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी के विरोध में अमृतसर भाजयुमो की ओर से जिला भाजयुमो
अध्यक्ष सलिल कपूर की अध्यक्षता में हाल गेट के बाहर पंजाब के मुख्यमंत्री
कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला जलाया गया । इस अवसर पर प्रदेश भाजयुमो
अध्यक्ष शिवबीर सिंह राजन, भाजयूमो प्रभारी मानव तनेजा व जिला भाजपा
महामंत्री राजेश कंधारी विशेष रूप से शामिल हुए । इस अवसर पर बोलते हुए
सलिल कपूर ने कहा की जनता को झूठे सब्जबाग दिखा कर सत्ता में आई प्रदेश की
कांग्रेस शासित कैप्टन सरकार आज हर मुद्दे पर धराशाही हो रही है । पंजाब के
हर घर के एक यूवा को नौकरी देने व नोकरी न मिलने के एवज में 2500 रूपए
बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर सत्ता में आई सरकार आज यह भूल चुकी है की
पंजाब में लाखो युवा अपने आप को छला हुआ सा महसूस कर रहे है । गरीब
कन्याओं की शादी के लिए अकाली भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई 51000 रूपए की
राशी की शगुन स्कीम भी इस जनविरोधी सरकार नें बंद कर दी है । भाजयूमो
प्रभारी मानव तनेजा नें कहा प्रदेश में नशे का खात्मा करने का वादा देकर
सत्ता में आने वाली कांग्रेस अब शराब से लेकर रेत की खड्डो में अपना कब्जा
जमाने में जुट चुकी है । सड़को पर खुलेआम शराब बिक रही है ।
गुंडा गर्दी
चर्म सीमा पर है अकाली भाजपा कार्यकर्ताओ पर झूठे पर्चे दर्ज किए जा रहे है
। केन्द्र सरकार द्वारा नगर निगमो को विकास के लिए दी गई राशि पंजाब की
विकास विरोधी सरकार नें खर्च करने पर रोक लगा दी है । विकास के काम ठप पड़े
है । आटा दाल स्कीम नीले कार्ड धारको को सस्ते भाव पर दिया जाने वाला गेहू
भा सरकार नें बंद कर दिया है । इस अवसर पर मोनू महाजन, अंकुश मेंहरा,
मुनीश सेठ, अशीष महाजन, विशाल महाजन, अर्जुन मलिक मणीकरण, सुरिंदर रंधावा,
गगनदीप सिंह, गुरूध्यान सिंह, राघव चौपड़ा, करण शर्मा, सुमित सेठ, रक्षित
शर्मा, शअयाम सुंदर अविनाश हंस आदि उप्स्थित थे ।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope