जलालाबाद । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने पंजाब के जलालाबाद में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से भेजे गए हथियार और गोलियां बरामद की है। इसके अलावा दो पैकेट में करोड़ों की हेरोइन भी जब्त की गई है। बीएसएफ ने मंगलवार को ये जानकारी दी। बीएसएफ ने बताया कि मंगलवार को एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने बीओपी एनएस वाला, सेक्टर अबोहर, जलालाबाद में एक विस्तृत तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने 1 पिस्तौल (30 एमएम कैलिबर), एक मैगजीन, 8 कारतूस और 2 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक ये हथियार और जब्त की गई हेरोइन पाकिस्तान से भारत में भेजी गई है।
फिलहाल पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है।(आईएएनएस)
भागलपुर में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार
प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
अगली 'महापंचायत' सिर्फ पहलवानों की, तारीख का ऐलान तीन-चार दिन में: बजरंग
Daily Horoscope