• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

होटल मालिकों को ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने वाली गिरफ्तार

Blackmailed hotel owners Money-grabbing woman arrested in Amritsar - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। पुलिस के हत्थे एक ऐसी महिला चढ़ी है जो बड़े-बड़े होटलों में जाकर होटलकर्मी से संबंध बनाने के बाद होटल के मालिकों को ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठती थी। 10 मई को चंडीगढ़ के होटल ताज में भी इस महिला ने यही सब करके सेक्टर 17 में रेप का मामला दर्ज करवाया था और कल अमृतसर के एक थ्री स्टार होटल में भी ऐसा ही नाटक किया गया। पुलिस को इसके नाटक का पता चल गया आैर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस महिला का नाम नुन्हार है। 18 तारीख को भी नुन्हार कुछ इसी मकसद से अमृतसर के होटल रेडिसन ब्लू पहुंची, लेकिन होटल ने इसे कमरा देने से इंकार कर दिया। उसके बाद वह होटल हॉलिडे इन पहुंची और वहा कमरा ले लिया। यहां पर होटल मैनेजर ने स्टाफ को स्पेशल कहा कि नुन्हार के कमरे में कोई भी युवक किसी सर्विस के लिए नहीं जाएगा। इस बात को लेकर नुन्हार ने होटल मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की कि उसके रूम में जेंट्स सर्विस के लिए नहीं आ रहा है। इसलिए वह यहाँ पर रूम में और नहीं रहना चाहती।

इंस्पेक्टर प्रवेश चोपड़ा के मुताबिक इससे पहले चंडीगढ़ में 10 मई को भी नुन्हार ताज होटल में यही सब कुछ कर चुकी है। इसकी शिकायत 17 सेक्टर में दर्ज हैं और ताज होटल की तरफ से नुन्हार की फोटो सारे होटल में भेजकर इस महिला से बचने की हिदायत जारी की गयी थी। जिसके बाद होटल वालों की तरफ से नुन्हार को लेडीज की सर्विस दी जा रही थी। उनका कहना है कि हॉलिडे इन में दाल नहीं गली तो नुन्हार ने अपना अगला निशाना विनर इन होटल को बनाया और वहां जाकर मैनेजर के साथ सेटिंग की और रात को उसके साथ शराब पी और फिर संबंध बनाये और उसके बाद होटल के मालिक को फ़ोन कर कहा कि उनके मैनेजर ने उससे रेप किया है। अगर वह चाहते हैं कि इस बात को यही ख़त्म कर दिया जाये तो उसे 35000 रूपये दिए जाएं, जब होटल मालिक इस बारे में नहीं माना तो नुन्हार बलात्कार की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची जब पुलिस ने माैके पर जाँच की और नुन्हार की आईडी चेक की। इसके पास दो एड्रेस की आईडी है। इससे पुलिस को नुन्हार पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर नुन्हार की असलियत सबके सामने आ गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Blackmailed hotel owners Money-grabbing woman arrested in Amritsar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: blackmailed, hotel, owners, money-grabbing, woman, arrested, amritsar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved