अमृतसर । भाजपा नेता विजय सांपला ने दरबार साहिब में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि सुखबीर सिंह बादल अपनी धार्मिक मर्यादा का ख्याल करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब से तनखैया घोषित होने के बाद से सेवा निभाकर सजा भुगत रहे हैं। वहीं कुछ लोग सिख मर्यादा के उल्ट जाकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, जो बहुत निंदनीय है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विजय सापला ने कहा कि श्री दरबार साहिब में सुखबीर सिंह बादल सेवादार बनाकर वहां अपनी सेवा निभा रहे थे। वहां उन पर हमला होने का मतलब है कि श्री दरबार साहिब पर हमला होना। उन्होंने कहा कि इस घटना की वह कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने सरकार को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा जो इंतजाम किए गए हैं, उसमें कोताही देखने को मिली है। सरकार को दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर पंजाब के अमृतसर में जानलेवा हमला किया गया। उन पर गोली चलाई गई, जिसमें वो बाल-बाल बच गए। हमलावर को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस ने हमलावर के पास से पिस्टल भी बरामद की है। आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है और वह खालसा दल से जुड़ा है। सुखबीर सिंह बादल पर हमला सुबह लगभग नौ बजे हुआ। उस समय वह भूमिका में मेन गेट पर तैनात थे। गेट पर दूसरी तरफ सुखदेव सिंह ढींडसा भी थे। वहीं दरबार साहिब में गोली चलने की आवाज से संगत भी घबरा गए। बताया जा रहा है कि हमलावर ने जैसे ही गोली चलाई मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
बता दें कि सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त की तरफ से धार्मिक सजा सुनाई गई है। अकाल तख्त की तरफ से जब सिख समुदाय से जुड़े किसी शख्स को सजा सुनाई जाती है, तो वो उसे माननी पड़ती है। अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह बादल पर 2007 से लेकर 2017 तक सत्ता में रहते हुए धार्मिक गलतियां करने के आरोप में सजा सुनाई है।
--आईएएनएस
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope