• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपाइयों ने हर्षोल्लास से मनाया 37वां स्थापना दिवस

BJP celebrates 37th Foundation Day today in Amritsar - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। राष्ट्र भक्ति की भावना से परिपूर्ण भाजपा का स्वर्णिम इतिहास रहा है। देश की एकता और अखंडता के लिए आपने प्राण न्योछावर करने वाले नेताओं की भाजपा में कोई कमी नहीं रही है भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में जहां दो झंडे दो विधान का प्रचलन था जिसके मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री कहा जाता था के विरुद्ध लड़ाई लड़ते हुए तत्कालीन जनसंघ अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने क़ुरबानी दी थी। सन 1952 से आरम्भ भारतीय जनसंघ शुरू से ही राष्ट्र सेवा में लगा रहा है। 1977 में जनसंघ से जनता पार्टी का उदय हुआ, तब जय प्रकाश नारायण आन्दोलन के दौरान मोरारजी भाई के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार बानी। तब इंदिरा गांधी के जबर जुलम और आपातकाल के विरोध में लोगो का आक्रोश था, तत्पशचात 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थपना हुई।
आज 36 वर्ष बाद भाजपा लोकप्रियता के शिखर पर है हम प्रचण्ड बहुमत लेकर केंद्र में सत्ता पर है कश्मीर से ले कर कन्या कुमारी तक भाजपा का वर्चस्व स्थापित है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समूचे विशव में भारत सिरमौर बन कर उभरा है।

आज राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। इसी कडी में आज भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में जिला भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट राजेश हनी की अध्यक्षता में बड़े उत्साह से मनाया गया। उन्होंने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओ को बधाई दी और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमारे देश के विपक्षी दल नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। आज हमे सभी मतभेद भुला कर पार्टी को बुलन्दिओ तक ले कर जाना है उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम भाजपा के कार्यकर्ता है हम उस संगठन से जुड़े हैं, जो भारत माता की जय कहता है और इस की मिट्टी को जननी का दर्जा देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत एेसा देश है, जहां चारों ऋतुएं पाई जाती हैं, जिसकी नदियों को माँ तुल्य दर्जा प्राप्त है, परन्तु हमारे विपक्षी दलों ने तुष्टि करने की बदौलत इसकी रूप रेखा ही बदल दी है जिसका हमें डटकर मुकाबला करना है।

आज भारतीय जनता पार्टी आज देश पर शासन कर रही है । यह कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत का ही परिणाम है, जिन्होंने सालों से किसी भी तरह के चुनावी परिणाम की परवाह न करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा के प्रवाह को निरंतर आगे बढ़ाया निरंतर संघर्ष किया । यह भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा है,जिसमें सबसे पहले देश फिर संगठन ओर अंतिमय की शिक्षा दी जाती है । भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के सभी कार्यकर्ता निरंतर देश हित में कार्य करते रहेंगे और राष्ट्र की प्रगति के लिए अपना योगदान देते रहेंगे।

इस अवसर पर जिला महासचिव राजेश कंधारी, डा. सुभाष पप्पू, रमन शर्मा, शरवण नय्यर, एकता वोहरा, बलविंदर बोबी, पंकज सल्होत्रा, सलिल कपूर, वरिंदर भट्टी, जोगिन्दर बावा, मुनीष सेठ, अंकुष मेहरा, अषीश महाजन व अन्य उपस्थित थे ।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP celebrates 37th Foundation Day today in Amritsar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, celebrates, 37th birth anniversary, amritsar, bjp celebrates, 37th foundation day, today in amritsar, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved