अमृतसर। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मानहानि के मामले में अमृतसर की अदालत में पेश हुए। कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद मजीठिया ने पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 नवंबर को होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अब तक 109 पेशियां हो चुकी हैं, जिसमें से केवल चार पेशियां ही पूरी हुई हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही, बिक्रम मजीठिया ने अकाली दल के पूर्व नेता सोहन सिंह ठंडल को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी। इसके अलावा, उन्होंने पूर्व विधायक सत्कार कौर की गिरफ्तारी पर कहा कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे।
मजीठिया ने एसजीपीसी चुनाव को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा एसजीपीसी सदस्यों को धमकाने और फोन करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मजीठिया ने साफ किया कि अकाली दल कभी भी अकाल तख्त साहिब के फैसले से आगे नहीं जाएगा और सभी घटनाक्रमों पर पूरी नजर बनाए हुए है।
उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार या तो इस मामले में निष्क्रिय हो गई है या जानबूझकर कार्रवाई में देरी कर रही है।
लाल निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 236 अंक गिरा
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
न्यायालय सर्वोपरि है, इनका निर्णय सर्वमान्य है : दिनेश शर्मा
Daily Horoscope