राजसासी (अमृतसर)। ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा दी बेर साहिब वैरोके में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित 17वां महान गुरमत समागम संत बाबा सतनाम सिंह कार सेवा गुरु के बाग वाले, अध्यक्ष जागीर सिंह चक मिश्री खां, मुख्य सेवादार बाबा सुबेग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सिंह द्वारा संगत के सहयोग से 14 एवं 15 नवंबर को इसका आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में मुख्य सेवादार बाबा सुबेग सिंह, ग्रंथी मलकीयत सिंह ने बताया कि 14 नवंबर की शाम और 15 नवंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक धार्मिक दीवान सजाया जाएगा। जिसमें भाई जैमल सिंह वैरोके का रागी जत्था, भाई हरप्रीत सिंह मक्खू कथा वाचक, भाई गुर प्रताप सिंह पद्मा का ढाडी जत्था, भाई दिलबाग सिंह पब्बा राली का कविश्री जत्था और भाई सुखप्रीत सिंह सलीना का ढाडी जत्था संगत को गुरु चरण से जोड़ेंगे। शाम को प्रसिद्ध टीमों के कबड्डी मैच भी आयोजित किए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
हिंदुत्व एक बीमारी, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में रेलवे के 73,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है : अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope