अमृतसर। अमृतसर के राम तीर्थ रोड स्थित मधुबन एन्क्लेव में सफाई का काम कर रहे एक युवक की कुछ लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके वीडियो अब सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़ित युवक मनप्रीत और उसके पिता सोनू ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। सोनू ने बताया कि वे कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर पौधे लगाने का काम कर रहे थे। इसी बीच उस व्यक्ति ने पौधों को दूसरी जगह लगाने की बात कही, लेकिन इस मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मनप्रीत के अनुसार, आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और बुरी तरह पीटा।
घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुनर्मिलन का संगम भी महाकुंभ, अपनों से मिले 20 हजार से ज्यादा लोग
दिल्ली में AAP की हार का असर : नतीजों के 7 दिन बाद 3 पार्षद BJP में शामिल
लगातार तीसरे सप्ताह भारत के 'विदेशी मुद्रा भंडार' में उछाल, बढ़कर हुआ 638 बिलियन डॉलर
Daily Horoscope