अमृतसर। अब तय करना है कि अमृतसर ट्रेन हादसे के लिए कौन जिम्मेदार होंगे। इस घटना के लिए पंजाब सरकार ने जांच करवाने के लिए कहा है। इस घटना के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। रावन दहन कार्यक्रम के दौरान हुए रेल हादसे के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पर भी सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं। लोगों ने दावा किया है कि कौर हादसे के समय मौके पर मौजूद थी। सवाल यह भी उठाए जा रहे हैं कि प्रशासन ने कार्यक्रम की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी। इसके बावजूद भी इस कार्यक्रम में मंत्री नवजोत कौर सिद्धू क्यों पहुंची? ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर नवजोत कौर ने लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वे इस घटना के समय मौजूद नहीं थी। रावण दहन के बाद मैं मौके से लौट आई थी। इसके बाद ये हादसा हुआ है। इस घटना पर लोग राजनीति कर रहे हैं, यह शर्मनाक है। हादसे के तुरंत बाद वे अस्पताल पहुंच गई, जहां उन्होंने घायलों कुशलक्षेम पूछी। उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि हादसे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह बात उन्होंने अस्पताल जाकर पीडि़तों सी मुलाकात के दौरान कही।
जब वो देखते कि भारत वैक्सीन देकर दुनिया के दूसरे देशों की मदद भी कर रहा है तो उनको कितना गर्व होता: PM मोदी
भारत जैसे बड़े देश के लिए 4 राष्ट्रीय राजधानी होनी चाहिए - ममता बनर्जी
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ और इंटेलिजेंस ने खोजी सुंरग, देखें तस्वीर
Daily Horoscope