अमृतसर। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अपराध और टारगेट किलिंग पर नकेल कसते हुए डोनी और प्रभु दासूवाल गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने इनके पास से 32 बोर की एक देशी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, तीन खोखा और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएसपी ग्रामीण के अनुसार, विदेश में बैठे गैंगस्टर इन गैंगों को टारगेट किलिंग के लिए उकसा रहे हैं। गिरोह के प्रमुख शूटर, खुशप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह, जो दिवाली से एक दिन पहले तरनतारन के गांव घरियाला में फायरिंग कर चुके हैं, आज रामतीर्थ रोड पर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस ने इनके खिलाफ लोपोके थाने में मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, और उम्मीद है कि रिमांड के दौरान कई और खुलासे होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope