अमृतसर। अमृतसर के रामतीर्थ रोड स्थित लेक हेड पब्लिक स्कूल में भू-माफियाओं द्वारा खेल के मैदान पर अवैध कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। स्कूल की चेयरपर्सन उर्वशी संधू ने बताया कि कुछ दिन पहले भू-माफियाओं ने स्कूल की चारदीवारी और स्टेज को तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया।
इस घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत पंजाब के विधायक कुंवर विजय प्रताप को दी, जिनके हस्तक्षेप से पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। कुंवर विजय प्रताप ने इस मामले को पुलिस कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी एसआई राजिंदर सिंह के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, ताकि उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope