अमृतसर, थाना लोपोके। अमृतसर के थाना लोपोके के अंतर्गत आने वाले गांव कोहाला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे की लत में डूबे वरयाम सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी मंजीत कौर की हत्या कर दी और शव को अपने घर में ही मिट्टी में दबा दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के भाई सतनाम सिंह ने घर में मंजीत कौर की अनुपस्थिति और चारों ओर बदबू की शिकायत की।
सतनाम सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनका पैतृक गांव सतनांगल है, लेकिन लगभग 15 साल पहले वरयाम अपने परिवार के साथ हुशियानगर चला गया था। इसके बाद उसने एक विदेशी महिला से शादी की और कोहाला गांव में बस गया। हाल ही में नशे की गहरी लत में फंस चुके वरयाम ने पांच दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर में दफना दिया। सतनाम को संदेह होने पर उसने घर के अंदर संदिग्ध स्थान पर मिट्टी हटाई, जहाँ से मंजीत का शव बरामद हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना मिलते ही SHO अमनदीप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया और आरोपी वरयाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के वक्त भी आरोपी नशे की हालत में पाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope