नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से जवानों ने करीब 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। जप्त हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार लगभग 1.30 बजे पंजाब में अमृतसर जिले के दल्ला राजपूत गांव में एक विशेष सूचना के आधार पर जवानों ने गश्त के दौरान एक खेती के खेत में 1 पैकेट संदिग्ध वस्तु देखी। पैकेट को बरामद कर लिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी।
बीएसएफ ने बताया कि बरामद किए गए पैकेट को खोलकर देखने पर उसमें से सफेद कपड़े में लिपटे 2 और पैकेट निकले। दोनों पैकेट में तकरीबन 2 किलोग्राम हेरोइन मौजूद थी। हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। फिलहाल इलाके में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं ये हेरोइन तस्करों ने ड्रोन के जरिए सीमा पार से तो नहीं भेजी थी।
--आईएएनएस
पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में चोरी करने वाले संगठित गिरोह का किया पर्दाफाश, मुख्य सरगना गिरफ्तार
हैदराबाद : ऑटो-रिक्शा चालक ने महिला से बलात्कार किया
पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
Daily Horoscope