भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में जीवित बचे लोगों में से एक सौभाग्यशाली मणिकल तिवारी का मानना है कि ईश्वर की कृपा से उन्हें दोबारा जन्म मिला है। बालासोर कस्बे के रहने वाले तिवारी के हाथ और सिर में गंभीर चोट लगी है। उस भयावहता को याद करते हुए उन्होंने कहा, मैं बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के एस 1 कोच में सवार हुआ और कटक की यात्रा कर रहा था। मैं ट्रेन की गति के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को दिखाने के लिए खिड़की पर अपने मोबाइल पर वीडियो रिकॉडिर्ंग कर रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अचानक खंटापारा और बहनागा के बीच में उनका कोच पटरी से उतरकर पलट गया। तिवारी ने कहा, पूरा इलाका धूल से भर गया था। उन्होंने कहा, मेरे सिर से काफी खून बह रहा था और हाथ में गंभीर चोट आई थी।
तिवारी ने बताया, पूरी दुर्घटना केवल पांच सेकंड में हुई। एक युवा जोड़ा मेरे सामने बैठा था। पुरुष की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी बच गई।
उन्होंने बताया कि वह आरक्षित डिब्बे में सफर कर रहे थे। कोच पूरी तरह से यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था, और उनमें से कई के पास टिकट नहीं हो सकता था। तिवारी ने कहा कि घटना के समय ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चल रही थी।
उन्होंने कहा, जब मैं कोच से बाहर निकलने में कामयाब रहा, तो मैंने देखा कि मेरा कोच पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था और सैकड़ों लोग बिना किसी हलचल के ट्रैक पर पड़े थे।
उन्होंने ने कहा, ईश्वर की कृपा से मैं बच गया। मैं ब्लैक फ्राइडे को याद भी नहीं करना चाहता।
गौरतलब है कि इस हादसे में 261 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 900 लोग घायल हो गए थे। घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक, सोरो और कटक एससीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।(आईएएनएस)
दिल्ली पुलिस ने एनआईए के 'मोस्ट वांटेड' आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया, पाक आईएसआई कनेक्शन का खुलासा
बिहार सरकार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्दबाजी में प्रकाशित की - उपेंद्र कुशवाहा
संसदीय समिति ने विदेश में मौजूद भारतीय मिशनों से कहा, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दें
Daily Horoscope