भुवनेश्वर। बालासोर ट्रेन हादसे के बाद लोग इतना डरे हुए हैं कि सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के यात्री मंगलवार को ओडिशा के बेरहामपुर रेलवे स्टेशन पर एसी कोच में धुआं देखकर उतर गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बी5 एसी कोच के इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन से धुआं निकला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यात्रियों ने तुरंत ट्रेन से उतरकर कोच बदलने की मांग की।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने कहा, यह बताया गया है कि बेरहामपुर स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 07030 सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-5 में बिजली की मामूली समस्या हुई। ऑन-ड्यूटी कर्मचारियों ने तुरंत समस्या को ठीक कर लिया।
2 जून की त्रासदी में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कम से कम 278 लोगों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक घायल हो गए।(आईएएनएस)
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
पीएम के तेलंगाना दौरे से पहले बीआरएस-बीजेपी में पोस्टर वॉर
पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की उठ रही मांग, असमंजस में कांग्रेस
Daily Horoscope