नई दिल्ली।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीबीआई ने कहा, हमने रेल मंत्रालय के अनुरोध पर और ओडिशा सरकार की सहमति से मामला दर्ज किया है। यह घटना कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और राज्य के बहनागा बाजार में एक मालगाड़ी से जुड़ी ट्रेन दुर्घटना से संबंधित है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने पहले से कटक में बालासोर जीआरपीएस में दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। ओडिशा के बालासोर में सीबीआई की एक टीम पहले से ही मौजूद है।
रविवार को रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश की थी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा, परिस्थितियों, स्थिति और प्रशासन से मिली जानकारी को देखते हुए, रेलवे बोर्ड आगे की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश कर रहा है।
दुर्घटना के बाद रेल मंत्री वैष्णव विपक्षी दलों के निशाने पर रहे। उन्होंने उनके इस्तीफे की मांग की।(आईएएनएस)
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
निज्जर की हत्या पर ट्रूडो के आरोपों से अमेरिका को 'गहरी चिंता'
Daily Horoscope