भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में रोज वैली समूह के राज्य प्रमुख बिक्रमजीत भौमिक को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। ओडिशा पुलिस के ईओडब्ल्यू ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा, "आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने रोज वैली कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक को मिदनापुर, पश्चिम बंगाल से कई करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। यह ईओडब्ल्यू मामला संख्या 15/2013 को संदर्भित करता है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने कहा कि भौमिक को सोमवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से गिरफ्तार किया गया था और उसे ओएम, तमलुक के समक्ष पेश किया गया था और ओडिशा के बालासोर में ओडिशा प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट्स ऑफ डिपॉजिटर्स (ओपीआईडी) अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया था।
भौमिक ओडिशा क्षेत्र की रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज का क्षेत्रीय प्रबंधक था और मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था।
यह पता चला है कि चिटफंड फर्म ने पूरे ओडिशा के जमाकर्ताओं से करोड़ों रुपये एकत्र किए हैं। कंपनी ने सोरो शाखा में कई निवेशकों को शामिल कर 2.82 करोड़ रुपये की ठगी कर निवेशकों को ठगा।
इससे पहले चिटफंड कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू और एमडी सिबामय दत्ता को इस मामले में रिमांड पर लिया जा चुका है। साथ ही एक अन्य आरोपी सोरो शाखा प्रबंधक बादल चंद्र कर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम पर 83 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक बैलेंस और 11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है। उन्होंने कहा कि ईओडब्ल्यू, भुवनेश्वर द्वारा भी चार आरोप पत्र दायर किए गए हैं, जो बालासोर ओपीआईडी कोर्ट में विचाराधीन है।
--आईएएनएस
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope