भुवनेश्वर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने ओडिशा सरकार को नोटिस जारी कर जेएसडब्ल्यू बीपीएसएल संयंत्र में एक दुर्घटना पर रिपोर्ट मांगी है जहां चार संविदा मजदूर झुलस गए थे। एसटी पैनल ने नोटिस मिलने के 15 दिनों के भीतर की गई कार्रवाई पर मुख्य सचिव और डीजीपी, ओडिशा से एक व्यापक रिपोर्ट भी मांगी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयोग ने शीर्ष अधिकारियों को चेतावनी दी है कि निर्धारित समय के भीतर जवाब नहीं मिलने पर व्यक्तिगत पेशी के लिए समन जारी करें।
सूत्रों के अनुसार, झारसुगुड़ा जिले की भैलैदा पंचायत के तितीमल गांव के निवासी करन ओरम, नीलामणि ओरम, अंजन ओरम और अशोक धुरुआ नाम के चार मजदूर 11 मार्च को पैनल में हुई एक दुर्घटना में झुलस गए थे।
सूत्र ने बताया कि प्लांट डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद, उनमें से दो को इस्पात जनरल अस्पताल, राउरकेला और दो अन्य को वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (वीआईएमएसएआर), बुर्ला भेजा गया।
--आईएएनएस
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope