• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे मोहन भागवत

Mohan Bhagwat arrives in Odisha on a three-day visit - Bhubaneswar News in Hindi

भुवनेश्वर,। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार को ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। मोहन भागवत कटक स्थित गौड़ीय मठ में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आरएसएस प्रमुख भागवत कार्यक्रम के समापन के बाद बुधवार की शाम को पुरी के लिए रवाना होंगे। मोहन भागवत का पुरी में शंकराचार्य से मिलने और जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह भुवनेश्वर लौटेंगे। स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सुबह 8 बजे वह भुवनेश्वर स्थित उत्कल विपन्न सहायता समिति में ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद भागवत का सुबह 11:45 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
वहीं, इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मध्‍य प्रदेश के इंदौर में मानव सृष्टि आरोग्य केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर शिरकत की थी। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा था कि आज के दौर में स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा का बहुत महत्‍व है।
उन्‍होंने कहा था कि जानकारी के लिए शिक्षा की आवश्यकता है और ज्ञान प्राप्त करना है तो स्वस्थ शरीर आवश्यक है। अस्वस्थ शरीर ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता है। यह दोनों सामान्य व्यक्ति की पहुंच से काफी दूर हो चुकी है और उसके आर्थिक सामर्थ्य के भी पहुंच के बाहर हो चुकी है, क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य सरल और सस्ती है। पहले यह दोनों काम सेवा के नाते किए जाते थे। आज इसको भी कमर्शियल बना दिया गया है। पहले लोग शिक्षा देना अपना कर्तव्य मानते थे और छात्रों को ज्ञानवान बनाना एक जिम्मेदारी मानी जाती थी और ज्ञान प्राप्त करने के लिए छात्र के साथ ही शिक्षक भी चिंता करते थे।
मोहन भागवत ने कैंसर का उदाहरण देते हुए कहा कि कैंसर में मरीज की हिम्मत काम देती है और डॉक्टर एवं मरीज के बीच संवाद होगा तो उसे हिम्मत मिलती रहेगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mohan Bhagwat arrives in Odisha on a three-day visit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mohan bhagwat, odisha news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhubaneswar news, bhubaneswar news in hindi, real time bhubaneswar city news, real time news, bhubaneswar news khas khabar, bhubaneswar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved