भुवनेश्वर। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज आहूजा ने रविवार को ओडिशा के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने राज्य सचिवालय लोक सेवा भवन में सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना से कार्यभार ग्रहण किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछली सरकार ने 31 दिसंबर, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले जेना का कार्यकाल छह महीने बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया था।
जेना ने एक्स पर लिखा कि मैंने आज दोपहर 3.30 बजे मुख्य सचिव का पदभार त्याग दिया। मैं 1990 बैच के अपने अच्छे मित्रों में से एक (कालाहांडी के दिनों से) मनोज आहूजा का स्वागत करता हूं और मुझे खुशी है कि आज उन्होंने मुख्य सचिव का पदभार संभाला। उन्हें ढेरों शुभकामनाएंं।
राज्य के सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग ने शुक्रवार को एक अधिसूचना के माध्यम से राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में जेना के उत्तराधिकारी के रूप में मनोज आहूजा के नाम की घोषणा की थी।
केंद्र सरकार ने हाल ही में 25 जून को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में सचिव पद पर कार्यरत आहूजा को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया था।
--आईएएनएस
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, एग्जिट पोल को लेकर मीडिया के लिए स्व-नियमन का समय आ गया है
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुलाम अहमद मीर होंगे कांग्रेस के विधायक दल के नेता
महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार, सीट शेयरिंग पर तस्वीर जल्द होगी साफ : सांसद नरेश म्हास्के
Daily Horoscope