भुवनेश्वर। ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई है! धरमगढ़ के उप-कलेक्टर और आईएएस अधिकारी धीमान चकमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें ओडिशा सतर्कता विभाग (Vigilance Department) के अधिकारियों ने 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जिससे राज्य के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
यह मामला यहीं नहीं रुका।
रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद सतर्कता विभाग ने धीमान चकमा के आवास पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान उनके घर से 47 लाख रुपए की अतिरिक्त नकदी बरामद हुई है। यह भारी-भरकम राशि अवैध कमाई की ओर इशारा कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धीमान चकमा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी पदों पर बैठे लोगों के बीच भ्रष्टाचार के मुद्दे को उजागर कर दिया है, और यह खबर ओडिशा के साथ-साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।
अमेरिका ने गुआम भेजे बी-2 स्टील्थ बमवर्षक, ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बढ़ी सैन्य सक्रियता
सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान से पाकिस्तान भड़का, कहा – अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन
ब्राजील में हॉट एयर बैलून में भीषण आग, 21 यात्रियों में 8 की मौत, 13 घायल...कैमरे में कैद हुई घटना
Daily Horoscope