भुवनेश्वर। बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची का ऐलान किया है। इस सूची में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम भी शामिल है। बीजू जनता दल ने वैष्णव को समर्थन देने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीजेडी प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि वो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राज्यसभा चुनाव में समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा, ''2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के आग्रह के बाद उनकी पार्टी ने वैष्णव का राज्यसभा चुनाव में समर्थन किया था।"
बता दें कि वैष्णव का कार्यकाल इस साल अप्रैल माह में समाप्त होने जा रहा है।
वैष्णव दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं, जहां वो गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
बीजेपी ने भी अपने सभी विधायकों को भुवनेश्वर पहुंचने का निर्देश दे दिया है।
राज्यसभा सीट के लिए चयन किए जाने के बाद वैष्णव ने कहा, ''मैं बीजेपी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृृत्व का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का दूसरा मौका दिया।"
बीजेडी नेता मुन्ना खान ने बीजेडी और बीजेपी के बीच किसी भी प्रकार के गठबंधन को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेडी अकेले दम पर ही चुनाव लड़ेगी।
इस बीच ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी अजय कुमार ने दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेडी हमेशा ही बीजेपी का समर्थन करती है।
--आईएएनएस
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope