• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी पांच देशों की यात्रा के बाद भुवनेश्वर लौटीं, कहा - 'विदेशों से मिल रहा सकारात्‍मक समर्थन'

BJP MP Aparajita Sarangi returned to Bhubaneswar after visiting five countries, said - getting positive support from abroad - Bhubaneswar News in Hindi

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी की सांसद अपराजिता सारंगी संसदीय प्रतिनिधिमंडल की सदस्य के रूप में पांच देशों की यात्रा के बाद शनिवार को यहां लौट आईं। उनके समर्थकों ने बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उनके कार्यालय तक विशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें उनके लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। अपराजिता सारंगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर अपने विचार साझा किए तथा 'ऑपरेशन सिंदूर' और उसके बाद के घटनाक्रम के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी।
अपराजिता सारंगी ने कहा, विदेशों से सकारात्मक रुख मिले हैं। हमने राजनीतिक नेताओं के साथ व्यापक चर्चा की। इसके बाद महिलाओं, युवा प्रतिनिधियों, थिंक टैंक, शैक्षणिक संस्थानों, सामुदायिक संघों के साथ बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल जहां भी गया, वहां भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री के परिकल्पित इस दौरे का उद्देश्य आतंकवाद पर हमारे रुख के संबंध में वैश्विक मंचों पर भारत की स्थिति को स्पष्ट और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना था।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद और हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक सैन्य अभियान पर देश के रुख को दर्शाना था। उनके समर्थकों ने बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उनके कार्यालय तक एक विशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें उनके लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हमारी यात्रा का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद पर भारत के रुख और हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति को स्पष्टता और गरिमा के साथ व्यक्त करना था। हमने इस बात पर जोर दिया कि भारत अब सुरक्षा नीति में 'न्यू नार्मल' का पालन करता है, कोई सहिष्णुता नहीं, तत्काल प्रतिक्रिया देना है।

उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान पर सटीक हमलों के साथ 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। हमने पाकिस्तान के प्रमुख आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया और उनके लगभग 11 शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर वैश्विक प्रतिक्रिया बहुत ज्यादा समर्थन वाली थी। लोगों ने हमारी बात ध्यान से सुनी और भारत के दृढ़ दृष्टिकोण की सराहना की। पांच भारतीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने विदेश में एक स्वर में, एकता और उद्देश्य के साथ बात की।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP MP Aparajita Sarangi returned to Bhubaneswar after visiting five countries, said - getting positive support from abroad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhubaneswar, bharatiya janata party, mp aparajita sarangi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhubaneswar news, bhubaneswar news in hindi, real time bhubaneswar city news, real time news, bhubaneswar news khas khabar, bhubaneswar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved