शिलांग, । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सोमवार को पदयात्रा के रूप में असम से मेघालय
में प्रवेश कर गई।
यह यात्रा सोमवार को दोपहर बाद असम के मोरीगांव जिले से निकलकर मेघालय में प्रवेश कर गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेघालय
में प्रवेश करने के तुरंत बाद राहुल गांधी और उनके साथ आए लोगों ने मेघालय
के री भोई जिले के मुख्यालय नोंगपोह के करीब पदयात्रा की। इसी क्रम में
राहुल ने लोगों का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की।
यह यात्रा री भोई
जिले के बर्नीहाट में रात्रिविश्राम के लिए रुकेगी। पूर्व कांग्रेस
अध्यक्ष ने देर शाम नोंगपोह में एक जनसभा को संबोधित किया।यात्रा
में शामिल एक कार्यकर्ता के मुताबिक, राहुल मंगलवार सुबह असम-मेघालय सीमा
पर युवाओं के साथ बातचीत करेंगे। उसके बाद यात्रा आगे बढ़ जाएगी।--आईएएनएस
भारत विकास परिषद सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है : अमित शाह
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर जताया शोक
Daily Horoscope