शिलांग। मेघालय में चुनावी रैली के लिए तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को ले जा रहे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। हादसा राज्य के खरकुट्टा इलाके के पास बोलमेदांग में हुआ। रैली अदोकगरी इलाके में होनी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर पहाड़ी सड़क पर नियंत्रण खो बैठा और पहाड़ी से टकरा गया, जिससे पांच महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गईं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पांच मृतकों में से चार की पहचान मेरिना संगमा, सबीना मारक, कुकिला मोमिन और टेसा संगमा के रूप में हुई है। मरने वाली पांचवीं महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(आईएएनएस)
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस ने लापता बच्चों का लगाया पता
भाजपा सदस्यता अभियान : अब तक सवा करोड़ से ज्यादा लोग बन चुके हैं पार्टी के सदस्य : जेपी नड्डा
Daily Horoscope