इधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां कांग्रेस शासित मेघालय में
विधानसभा चुनाव से पहले गिरजाघरों (चर्चो) को पैसे की पेशकश करने पर भाजपा
नीत राजग की निंदा की। राहुल ने जयंतिया हिल्स जिले में सात विधानसभा सीटों
पर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और कहा, भाजपा के पास बहुत
पैसा है। इन दिनों भाजपा के नेता सोचते हैं कि पैसे से सबकुछ खरीदा जा सकता
है। राहुल ने कहा, मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि भाजपा ने हमारे चर्चो को
पैसे की पेशकश की है, मुझे लग रहा है कि यह बड़ी रकम होगी..।
ये भी पढ़ें - ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी
राहुल
ऐसा बयान गुजरात में भी दे चुके हैं। उन्होंने यह बयान वहां पाटीदार
नेताओं को खरीदे जाने की खबरें आने के संदर्भ में कहा था। गौर करने की बात
यह भी है कि अन्य राज्यों से जहां चर्चो पर हमले की खबरें आती रहती हैं,
वहीं चुनाव वाले राज्य मेघालय में वोट की खातिर चर्चो पर उदारता दिखाई जा
रही है।
हिमाचल के दियोटसिद्ध मंदिर में फिर बकरा कांड; 60,000 में बेच डाले 35 बकरे, नीलामी पर उठा सवाल तो जांच शुरू रिकॉर्ड सील
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope