शिलॉन्ग। मेघालय के पूर्वी जयंती पर्वतीय जिले की एक कोयला खदान में फंसे 15 श्रमिकों को बचाने के लिए राहत का काम जारी है इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 17 जनवरी को एक मजदूर की डेड बॉडी मिली है जिसके बाद से राहत अभियान को झटका लगा है और अंदर फंसे मजदूरों के बचने की उम्मीदें और कम नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि एक मजदूर की डेड बॉडी 200 फीट की गहराई पर मिली है। इस खदान के अंदर 15 मजदूर फंस गए थे। खनिकों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुवार को नेवी के गोताखोरों ने पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की खदान में फंसे एक मजदूर का शव निकाला है। पिछले साल 13 दिसंबर से अवैध कोयला खदान में फंसे 15 खनिकों को बाहर निकालने की लगातार कवायद चल रही थी। इसके लिए उच्च क्षमता वाले दो सबमर्सिबल पंपों के जरिए मुख्य शाफ्ट से पानी निकालने की कोशिश नाकाम रही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई, कहा देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार
केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को लगता है कि मुझे 5 दिन ईडी के पास बैठा देंगे तो मैं डर जाऊगा: राहुल गांधी
धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा: मंत्री गोपाल राय
Daily Horoscope