शिलांग। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यहां शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार
पर हिंदुत्व आधारित संकीर्ण विचारों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया और
मतदाताओं से अपील की कि वे भाजपा को वोट न दें। मेघालय में विधानसभा चुनाव
27 फरवरी को होना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस सरकार की ऐसी
कोई उपलब्धि नहीं है, जिसे महसूस किया जा सके। वह भारत के स्वभाव को बदलने
का प्रयास कर रही है, जो संभव नहीं है। जिस भारत को बनाने में हमने 70 साल
लगाए, उसे तहस-नहस किया जा रहा है। यह देश सभी तरह के लोगों का है, सभी
धर्मों, जातियों और संस्कृतियों का है। इस सामंजस्य वाले भारत के माहौल को
बिगाडऩे की हिम्मत एनडीए की पिछली सरकार भी नहीं कर पाई थी।’’
थरूर
ने कहा, ‘‘भाजपा वाले मेघालय आते हैं और ईसाइयों के साथ मीठी-मीठी बातें कर
उन्हें बताते हैं कि भाजपा शासित राज्यों में ईसाइयों को सारी सुविधाएं दी
जा रही हैं,उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दिया जा रहा है, लेकिन मुझे बहुत
दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उन राज्यों में ईसाइयों के साथ जो किया जा
रहा है, वह बहुत ही भयावह है।’’
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope