• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा, ‘राजा रघुवंशी हत्या मामले में 5 की हुई गिरफ्तारी’

Meghalaya Deputy Chief Minister Preston Tynsong said, 5 arrested in Raja Raghuvanshi murder case - Shillong News in Hindi

शिलांग । मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में कहा कि अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में हुई है। वहीं सोनम रघुवंशी को आगे की जांच के लिए मेघालय लाया जा रहा है। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में यूपी के गाजीपुर से सोनम रघुवंशी के सरेंडर किए जाने के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे सोनम और उसके प्रेमी का नाम सामने आया है। हालांकि, सोनम का परिवार मेघालय पुलिस और सरकार पर भी आरोप लगा रहा है और सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।
सोनम के परिवार के आरोपों के बीच मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि इस हत्याकांड में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है। अब उसे मेघालय लाया जाएगा और पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
सोमवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि पुलिस की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के तहत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोनम ने यूपी में आत्मसमर्पण कर दिया है, इसलिए यह संख्या पांच हो गई है। इंदौर से राजा सिंह कुशवाहा और विशाल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया है। ललितपुर से आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। आनंद कुर्मी को सागर (बीना) से गिरफ्तार किया गया है।
सोनम के परिवार की ओर से सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि सोनम को आगे की जांच के लिए शिलांग लाने की प्रक्रिया में हैं। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में लोगों की ओर से सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है। लेकिन, हमने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। जल्द ही उन्हें अपने बयान भी वापस लेने होंगे। मेघालय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोनम पर हत्याकांड साजिश रचने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि सोनम इतने दिनों से गायब थी। लेकिन, जैसे ही बीती रात राजा कुशवाहा और अन्य को गिरफ्तार किया गया, तो वो गाजीपुर में सरेंडर कर देती है। यह सरेंडर अपने आप में पूरी तस्वीर को साफ करने के लिए काफी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Meghalaya Deputy Chief Minister Preston Tynsong said, 5 arrested in Raja Raghuvanshi murder case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: meghalaya deputy chief minister preston tynsong, meghalaya, preston tynsong, raja raghuvanshi, murder case, wife sonam surrenders, meghalaya, cm, information, raja raghuvanshi murder case, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shillong news, shillong news in hindi, real time shillong city news, real time news, shillong news khas khabar, shillong news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved