शिलांग। मेघालय की शिलॉन्ग सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। भाजपा प्रत्याशी सनबोर शुलई ने कहा कि वह मेघालय समेत पूर्वोत्तर राज्यों में नागरिकता (संशोधन) विधेयक लागू होने पर स्वयं ही हत्या कर लेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेघालय विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष सनबोर शुलई ने वोट डालने के बाद कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक को तब तक लागू नहीं किया होगा जब तक कि सनबोर शुलई जीवित है। अगर ऐसा किया गया तो मैं खुद को मार दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं बिल को मेघालय और उत्तर पूर्व में लागू हाेने पर आत्महत्या कर लूंगा। यदि भारत के किसी अन्य हिस्से में यह विधेयक लागू होता है तो मुझे कोई
आपत्ति नहीं है।
भाजपा इस कानून को देशभर में लागू करने का वादा किया है। वहीं पूर्वोत्तर में यह कानून मुश्किल का सबब बन सकता है।
आपको बताते जाए कि अपने चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने केंद्र की सत्ता में लौटने पर नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लागू करने का वादा किया है।
भाजपा में शामिल होने के बाद बोले कांग्रेस नेता, जी-23 के नेताओं को भी भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए
न्यूज एंकर रोहित रंजन की याचिका पर 7 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स लाया जाएगा
Daily Horoscope