इंफाल । मणिपुर के नोनी जिले में एक
रेलवे निर्माण स्थल पर गुरुवार को हुए भूस्खलन में सोमवार को चार और शव
बरामद होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई, जिसमें
प्रादेशिक सेना के 30 जवान शामिल हैं, जबकि खराब मौसम में तलाशी अभियान
जारी है। अधिकारियों ने कहा कि 17 अभी भी लापता हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नवीनतम चार पीड़ितों में तीन प्रादेशिक सेना के जवान और एक अन्य
व्यक्ति शामिल था जिसकी पहचान अज्ञात थी क्योंकि शरीर क्षत-विक्षत था। मरने
वालों में रेलकर्मी भी शामिल हैं।
जिला अधिकारियों ने कहा कि
रविवार को ताजा भूस्खलन और लगातार प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद,
भारतीय सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना और राष्ट्रीय और राज्य आपदा
प्रतिक्रिया बलों द्वारा गहन तलाशी अभियान टुपुल में घटना स्थल पर जारी
रहा।
सेना और आपदा प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी भूस्खलन से तबाह हुए
पहाड़ी तुपुल में बचाव और वसूली कार्यों की निगरानी के लिए ग्राउंड जीरो
में डेरा डाले हुए हैं, जहां 30 जून को हुई विनाशकारी भूस्खलन के बाद
प्रादेशिक सेना के जवानों सहित लगभग 80 लोग जिंदा दफन हो गए थे।
--आईएएनएस
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope