ठाणे। ठाणे पुलिस की जबरन वसूली निरोधक शाखा (एईसी) ने गुरुवार को इकबाल इब्राहिम कासकर के जबरन धन वसूली रैकेट के संबंध में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इकबाल कासकर पुलिस की हिरासत में है। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। एईसी की एक टीम ने सट्टेबाजी रैकेट में संलिप्त और कासकर की वसूली गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोप में पंकज गंगार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसे मुंबई के बोरीवली पश्चिम में सोडावाला लेन स्थित उसके घर से उठाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले कासकर और उसके दो सहयोगियों इसरार जमील सैय्यद और मुमताज एजाज शेख को 18 सितम्बर को ठाणे के एक कारोबारी से वर्ष 2013 से मंहगे क्षेत्रों में चार घर और 30 लाख रुपये की वसूली की मांग करने के आरोप में उठाया गया था। पुलिस बिहार और मुंबई में कुछ लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने इन लोगों को बिल्डरों को डराने और फिरौती मांगने के लिए हथियार मुहैया कराए थे।
एक अदालत ने बुधवार को भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके दो सहयोगियों की पुलिस रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी थी। प्रवर्तन निदेशालय ने भी कासकर और तीन अन्य के खिलाफ फिरौती एवं संपत्ति के अवैध लेन-देन के लिए जांच शुरू की है।
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope