मुंबई। तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे (तुनिषा को) घबराहट हुई थी, उसने बस इतना बताया कि उसके साथ धोखा हुआ है। वो(शीज़ान खान) ऐसा कैसे कर सकता है। हम चाहते हैं कि इसमें जो भी दोषी हो उसे सजा मिले। तुनिषा का अंतिम संस्कार 27 तारीख को मीरा रोड पर होगा। इस केस में 14 लोगों बयान दर्ज किए हैं : पुलिस महाराष्ट्र की वालीव पुलिस ने कहा है कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मौत मामले में अब तक 14 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। आगे अनुसंधान जारी है। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को मीरा रोड इलाके
में किया जाएगा। उनके एक रिश्तेदार पवन शर्मा ने यह जानकारी दी है। मुंबई पुलिस ने कहा कि एक्ट्रेस तुनिषा
शर्मा एक टीवी शो में काम करती थीं। तुनिषा शर्मा और शीज़ान खान के बीच प्रेम
संबंध था। उस लड़के ने 15 दिन पहले ब्रेकअप किया था जिसके बाद तुनिशा ने अपने शो के सेट के
रेस्ट रूम में आत्महत्या कर ली थी।
मुंबई पुलिस ने बताया कि तुनिषा शर्मा
की मां ने शीजान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, उस आधार पर शीजान को गिरफ्तार किया
गया है। कोर्ट ने चार दिन पुलिस रिमांड पर रखने की इजाजत दी है। इस आदेश के बाद शीजान के वकील ने
न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। उन पर आरोप लगाए
जा रहे हैं। आगे जांच अभी बाकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा #TunishaSharma की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए शीजान खान #SheezanKhan को कोर्ट ने चार दिन के लिए हिरासत में भेज दिया है। इस आदेश के बाद शीजान के वकील ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। आगे जांच अभी बाकी है।टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में ठाणे जिले की वालिव पुलिस ने तुनिषा के को-स्टार शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया था।
ठाणे जिले के वालिव पुलिस सीनियर इंस्पेक्टर कैलाश बार्वे ने मीडिया से बातचीत में तुनिषा की मौत की पुष्टि की थी।
कौन थीं तुनिषा शर्मा :
तुनिषा ने अपने कॅरियर की शुरुआत 2015 में टीवी सीरियल भारत का वीर पुत्र # BharatKaVeerPutra, -महाराणा प्रताप # MaharanaPratap से की थी। उसके बाद उन्होंने चक्रवर्ती सम्राट #ChakravartiSamrat में भी काम किया। इश्क सुभान अल्लाह #IshqSubhanAllah इंटरनेट वाला लव, #InternetWalaLove जैसे सीरियल्स में काम किया था। 2016 में तुनिषा ने फिल्म फितूर #Fitoor से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 6 सीटों पर जीत,44 पर आगे जबकि कांग्रेस 23 सीटों पर आगे,विनेश फोगाट जीती
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम - कांग्रेस गठबंधन की 15 ,बीजेपी की 14 सीटों जीत,उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री !
विनेश की जीत पर बोले बृजभूषण : मेरे नाम से उनकी नईया पार हो गई....
Daily Horoscope