सोलापुर। सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों के निजीकरण की सरकार की नीति के विरोध में भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता ने महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर स्याही फेंक दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह घटना रविवार देर शाम सोलापुर के सरकारी गेस्ट हाउस में हुई, जब भीम आर्मी के कार्यकर्ता अजय मैंदर्गीकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट करने के बहाने अंदर घुस आए और मंत्री पर स्याही फेंक दी।
वहां तैनात एक पुलिस दल ने तुरंत मैंदर्गीकर को पकड़ लिया और वहां से दूर ले गए। पाटिल उस जिले के अपने पहले दौरे पर पहुंचे थे, जहां पिछले सप्ताह उन्हें नया संरक्षक मंत्री नियुक्त किया गया था।
8 सितंबर को, एक अन्य भाजपा मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल पर समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे कुछ धनगर कार्यकर्ताओं ने हल्दी डाल दी थी।
उस समय धनगर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक शेखर बंगले को पुलिस ने पकड़ लिया और बाद में हिरासत में ले लिया।
इस बार, पुलिस ने गेस्ट हाउस में कड़ी सुरक्षा तैनात की थी, फिर भी मैंदर्गीकर एक बड़ा गुलदस्ता लेकर अंदर जाने में कामयाब रहे, सुरक्षा का उल्लंघन किया और पाटिल पर स्याही फेंक दी, यहां तक कि उनके कुछ समर्थकों ने काले झंडे लहराए और भाजपा विरोधी नारे लगाए।
(आईएएनएस)
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope