पुणे। पुणे शहर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की रात से बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश ने बर्बादी के निशान छोड़ गई है।कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर पड़े जिसके गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। तेज बारिश के कारण देर रात कटराज कनाल की दीवार टूटने से 7 लोगों की मौत हो गई। तांगा वाली कॉलोनी में यह हादसा हुआ । हालात को देखते हुए सरकार ने एनडीआरएफ की तीन टीमें भेजी गई हैं जो राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। वहीं, शहर की कई तहसीलों में स्कूल-कॉलेजों में गुरुवार को छुट्टी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुणे में मॉनसून काफी सक्रिय है जिस कारण पिछले दिनों वहां लगातार भारी बारिश हो रही है। इसका असर गुरुवार सुबह देखने को मिला। बुधवार देर रात तांगा वाली कॉलोनी में कटराज कनाल की दीवार गिरने से दो महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत हो गई। कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर पड़े जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope