पुणे । पुणे पुलिस ने पोर्श कार से कुचलकर 19 मई को दो इंजीनियरों की मौत के केस में नाबालिग आरोपी के खून का नमूना बदलने के मामले में शनिवार को उसकी मां शिवानी विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाल ही में पुलिस की जांच में पता चला था कि कथित तौर पर हादसे के समय कार चला रहे नाबालिग आरोपी के खून का जो नमूना जांच के लिए ससून जेनरल हॉस्पिटल भेजा गया था उसे बदल दिया गया था। शिवानी विशाल अग्रवाल की गिरफ्तारी इसी सिलसिले में हुई है।
माना जा रहा है ससून अस्पताल के डॉक्टरों ने 17 साल के आरोपी को बचाने के लिए उसके खून की जगह जिस दूसरे खून का नमूना जांच के लिए भेज दिया था, वह शिवानी अग्रवाल का था।
जानकारी के मुताबिक, उन्हें आज ही पुणे की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
पोर्श हादसे से ही जुड़े अन्य मामलों में नाबालिग आरोपी के पिता और दादा को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
--आईएएनएस
गठबंधन राजनीति के प्रबल पैरोकार थे सीताराम येचुरी, जानें कैसा रहा उनका सियासी सफर
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,439 अंक उछला
केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया, आदिवासी आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी हुई
Daily Horoscope