• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनसीपी का 26वां स्थापना दिवस, आनंद परांजपे बोले- अजित पवार करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन

NCPs 26th Foundation Day, Anand Paranjape said - Ajit Pawar will guide party workers - Pune News in Hindi

पुणे । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का 26वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद आनंद परांजपे ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम आज अपनी पार्टी के स्थापना दिवस को मना रहे हैं और इस अवसर पर अजीत पवार हमारा मार्गदर्शन करेंगे।
एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद परांजपे ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आज हम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 26वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और खुशी के साथ मना रहे हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने संबोधन से हमारा मार्गदर्शन करेंगे। इस अवसर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।"
भाजपा-एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद आनंद परांजपे ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमें एनडीए का हिस्सा होने पर बेहद गर्व है।"
इससे पहले, एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पार्टी के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 26वीं वर्षगांठ पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 1999 में शिव-शाहू-फुले-अंबेडकर की वैचारिक विरासत को संजोते हुए तथा स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण साहब के प्रगतिशील, परिवर्तनकारी सामाजिक कार्यों को आदर्श मानते हुए हम सभी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नींव रखी थी। पिछले 26 वर्षों में हमने सत्ताधारी और विपक्षी दलों की भूमिका निभाते हुए महाराष्ट्र और देश की राजनीति और शासन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम जनोन्मुखी सामाजिक कार्य और राजनीति की इस यात्रा को जारी रखेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "आज की वर्षगांठ के अवसर पर, आइए हम आने वाले समय में भी भारत और महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास को एक नया आयाम देने के दृढ़ संकल्प के साथ कल के टिकाऊ भविष्य की ओर बढ़ने का संकल्प लें।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NCPs 26th Foundation Day, Anand Paranjape said - Ajit Pawar will guide party workers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anand paranjap, ncp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, pune news, pune news in hindi, real time pune city news, real time news, pune news khas khabar, pune news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved