पुणे। पुणे के कोंडवा क्षेत्र में शनिवार को एक इमारत के अहाते की दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल और बिहार के थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हादसे की गंभीरता देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पुणे के जिलाधिकारी को मामले की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर आए वीडियोज में दिख रहा है कि गिरे हुए ढांचे के पास ही कारें कतार में खड़ी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल था। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना शनिवार तड़के लगभग 2.15 बजे की है, जब एल्कॉन स्टायलस इमारत के अहाते की दीवार अचानक गिर गई और झोपड़ियों में सो रहे पीड़ित उसकी चपेट में आ गए।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope