• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नांदेड़ में मोदी का कांग्रेस पर वार: 'शाही परिवार का ATM बन जाते हैं कांग्रेस शासित राज्य

Modi roared in Nanded: Said - Wherever Congress government is formed, that state becomes the ATM of the royal family of Congress - Nanded News in Hindi

नांदेड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नांदेड़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,जहां कांग्रेस सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का ATM बन जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कांग्रेस ने फर्जीवाड़े में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस के लोग संविधान के नाम पर अपनी एक अलग लाल किताब बंटवा रहे हैं। कांग्रेस की लाल किताब पर ऊपर तो लिखा है- भारत का संविधान! लेकिन लोगों ने जब भीतर से खोला तो पता चला कि लाल किताब कोरी है... संविधान के नाम पर लाल किताब छपवाना, उसमें से संविधान के शब्दों को हटाना। ये संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की पुरानी सोच का नमूना है। ये कांग्रेस वाले देश में बाबा साहब का नहीं बल्कि अपना अलग ही संविधान चलाना चाहते हैं...कांग्रेस और उनके साथियों को बाबा साहब के संविधान से नफरत है.


मोदी ने कहा, " आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब के संविधान के साथ सबसे पहला विश्वासघात कश्मीर में किया था। पूरे देश ने बाबा साहब के संविधान को स्वीकार किया। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आर्टिकल 370 के जरिए कश्मीर में अलग विधान चलाया। कश्मीर में हमारे तिरंगे की जगह अलग झंडा चलाया। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के दलितों को उनके कोई अधिकार नहीं दिए। कश्मीर इतने दशकों तक आतंकवाद की आग में जलता रहा, वहां अलगाववाद फलता-फूलता रहा। देश को पता भी नहीं चलने दिया कि इस देश में 75 साल तक 2 संविधान चले।


नरेंद्र मोदी ने कहा, " कांग्रेस को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि पिछले 10 वर्षों से देश में एक OBC प्रधानमंत्री है, वो सबको साथ लेकर चल रहा है इसलिए कांग्रेस OBC की पहचान खत्म करके अलग-अलग जातियों में बांटने का खेल खेल रही है। कांग्रेस बड़े समूह वाले OBC से उसकी पहचान छीनकर उसे छोटे-छोटे समूहों वाली अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।


मोदी ने कहा, "आज पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी और महायुति के समर्थन में एक लहर चल रही है। आज हर किसी की जुबान पर एक ही नारा है - 'भाजपा - महायुति आहे, तर गति आहे, महाराष्ट्राची प्रगति आहे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अभी हरियाणा के चुनाव में बीजेपी को पहले से भी ज्यादा सीटें मिलीं। इतिहास में सबसे अधिक सीटें मिलीं। अभी यही इतिहास महाराष्ट्र की जनता दोहराने जा रही है।


मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र ने कांग्रेस के प्रकोप को, उनके पापों को लंबे समय तक झेला है। खासकर मराठवाड़ा के किसानों की परेशानी की तो जड़ ही कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस सरकारों ने कभी यहां के किसानों के सुख-दुख की परवाह नहीं की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की ज्यादातर योजनाओं के केंद्र में नारीशक्ति रही है। जिस परिवार को पीएम आवास योजना के तहत घर मिल रहा है, जिस घर में नया शौचालय बन रहा है, जहां पहली बार पानी और बिजली का कनेक्शन पहुंच रहा है, जिस रसोई में पहली बार गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा है, वहां घर की महिला सदस्य को ही सबसे ज्यादा सुविधा हो रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Modi roared in Nanded: Said - Wherever Congress government is formed, that state becomes the ATM of the royal family of Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, atm, nanded, modi, congress government, narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nanded news, nanded news in hindi, real time nanded city news, real time news, nanded news khas khabar, nanded news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved