• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा और केरल में आत्महत्या के मामलों की हो जांच : चंद्रशेखर

Suicide cases in Haryana and Kerala should be investigated: Chandrashekhar - Nagpur News in Hindi

नागपुर । आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने हरियाणा के दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिजनों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सुसाइड कहीं भी हो, इसकी जांच होनी चाहिए और सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या की और केरल में भी सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मामलों की गहन जांच होनी चाहिए। यदि आत्महत्या हुई है, तो निष्पक्ष जांच से सच सामने आएगा और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा।
आजाद ने कहा कि हम चाहते हैं कि जांच होनी चाहिए और सच सभी के सामने आना चाहिए।
उन्होंने 14 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि आज के दिन 1956 में बाबा साहेब अंबेडकर ने दीक्षा ली और दुनिया के साथ मानवता का संदेश साझा किया। लाखों लोगों ने उनके साथ दीक्षा ग्रहण की थी। हमारी पार्टी ने इस महत्वपूर्ण दिन पर एक सम्मेलन बुलाया है, जिसमें महाराष्ट्र के पढ़े-लिखे कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है। हम चर्चा करेंगे कि महाराष्ट्र को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने नागपुर में बुलडोजर कार्रवाई और अन्य समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य में संगठन का विस्तार कर रही है। यहां पर समस्याएं बहुत हैं और जब भी मैं यहां आता हूं तो मुझे कुछ लोग अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं। यहां पर लोग बताते हैं कि कैसे मॉल बनाने के लिए उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया जाता है।
बिहार चुनाव में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की भूमिका पर उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी की राज्य इकाई चुनाव को लेकर फैसला करेगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Suicide cases in Haryana and Kerala should be investigated: Chandrashekhar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandrashekhar, haryana, kerala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nagpur news, nagpur news in hindi, real time nagpur city news, real time news, nagpur news khas khabar, nagpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved