नागपुर । यहां से 20 किलोमीटर दूर
काम्प्टी में प्रेम संबंध का परिवार में विरोध होने पर किशोर-किशोरी ने
शनिवार को एक चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी।
दोनों काम्प्टी के पुराना शहर इलाके के निवासी हैं। वे दो दिन तक लापता थे।
लड़की की मां ने दो दिन पहले काम्प्टी पुलिस थाने में बेटी के लापता होने
की शिकायत दर्ज कराई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
काम्प्टी के पुलिस निरीक्षक संतोष वैरागड़े
ने कहा, शनिवार की सुबह पुलिस को सूचित किया गया कि कानहान नदी पुल के पास
रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हैं। दोनों ने कथित रूप से हावड़ा-अहमदाबाद
एक्सप्रेस ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की है। दोनों मृतकों के माता-पिता उनके
प्रेम संबंध और प्रस्तावित विवाह के खिलाफ थे।
लड़का 18 साल का था
और लड़की 17 साल की थी। दोनों के माता-पिता ने विवाह का जोरदार विरोध किया।
दोनों छह दिन पहले अपने-अपने घर से भागकर लड़के के एक रिश्तेदार के घर चले
गए थे। पुलिस ने कहा कि उनके लापता शिकायत दो दिन पहले दर्ज की गई थी।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope