• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पिता बिना कहे सब कुछ कर जाते हैं: कहती हैं बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन की अभिनेत्री इशिता गांगुली

Father does everything without saying anything: says Badi Haveli Ki Choti Thakurain actress Ishita Ganguly - Mumbai News in Hindi

मुंबई। पिता वो होते हैं, जो खुद थक कर भी अपने परिवार को हिम्मत देते हैं। वे हमसे जुड़े गम अपने दिल में छिपा लेते हैं, और बिना कुछ कहे हर कदम पर हमारा साथ देते हैं। वे शायद बार-बार 'आई लव यू' न कहें, लेकिन उनका हर छोटा-बड़ा भाव उनके प्यार की गहराई को बयाँ करता है। उनका हर कदम सिर्फ परिवार की खुशी और सुरक्षा के लिए उठाया जाता है। फादर्स डे के खास मौके पर शेमारू उमंग के शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' में 'चमकीली' का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री इशिता गांगुली ने अपने पिता से जुड़ी कुछ भावुक यादें साझा की और अपनी ज़िंदगी में उनके महत्व को बयाँ किया। इशिता गांगुली ने कहा, "मेरे पापा ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। वे बिना कुछ कहे हर दिन मेरे लिए बहुत कुछ करते हैं। मेरे लिए वे सिर्फ मेरे पापा नहीं, बल्कि मेरे सुपरहीरो हैं। मुझे आज भी याद है, वे हर सुबह मुझे स्कूल छोड़ने जाते थे और उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती थी। जो भी चीज मुझे पसंद आती थी, वे बिना माँगे मुझे लेकर देते थे।
वे हमेशा मेरी जरूरतें मुझसे पहले समझ जाते हैं। उनकी मौजूदगी ही मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है, वे मुझे हर मुश्किल से बचाने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "एक पिता बिना कहे सब कुछ कर जाते हैं। पापा ने कभी कुछ बदले में नहीं माँगा।
उन्होंने सिर्फ मेरी खुशी के लिए अपने कितने ही सपनों को त्याग दिया। चाहे वह देर रात तक जागकर मुझे पढ़ाई में मदद करना हो या फिर मेरी पसंद की कोई चीज़ चुपचाप लाकर देना हो, उनकी हर बात में उनका प्यार और स्नेह झलकता है। मेरे पिता मेरे जीवन का आशीर्वाद हैं, जो मुझे हिम्मत, प्यार और दुनिया का सामना करने का आत्मविश्वास देते हैं।
इस साल मैं 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' की शूटिंग में व्यस्त रहूँगी, लेकिन फिर भी अपने पापा के लिए समय निकालकर उनके लिए कुछ खास करने की कोशिश करुँगी। ठीक उसी तरह जैसे वे मुझे हर दिन खास महसूस कराते हैं।" देखना न भूलें 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन', हर सोमवार से शनिवार, रात 9:00 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Father does everything without saying anything: says Badi Haveli Ki Choti Thakurain actress Ishita Ganguly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, fathers, courage, family, tired, hide sorrows, support, every step, silent support, \i love you\, small gestures, big gestures, depth of love, happiness, safety, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved