• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भूल भुलैया 3 : अब टूटेगा डर का ताला, वर्ल्ड टीवी प्रीमियर सोनी मैक्स पर

Bhool Bhulaiyaa 3: Now the lock of fear will be broken, World TV Premiere on Sony Max - Mumbai News in Hindi

मुंबई। डर, रहस्य और कॉमेडी का अनोखा संगम लेकर आ रहा है– भूल भुलैया 3 ! रोमांचक घटनाओं, भयावह अनुभवों और हंसी से भरपूर पलों के साथ सोनी मैक्स का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर दर्शकों को एक अद्भुत सफर पर ले जाएगी। इस फ़िल्म की कहानी सस्पेंस, कॉमेडी और अलौकिक घटनाओं को शानदार ढंग से जोड़ती है, जहां किरदारों को एक बार फिर से भयावह आत्माओं का सामना करना पड़ता है। कहानी के केंद्र में मंजुलिका की रहस्यमयी वापसी का रहस्य है, जिसे सुलझाने की कोशिश में किरदारों को कई रोमांचक मोड़ों से गुजरना पड़ता है।
‘भूल भुलैया 3’ डर और हंसी का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है, जिससे यह पूरे परिवार के लिए एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट बन जाती है। फ़िल्म में दमदार स्टारकास्ट देखने को मिलेगी, जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी शामिल हैं।
कार्तिक आर्यन ने कहा, "क्लाइमैक्स में ‘आमी जे तोमार’ गाने का एक वर्जन सोनू निगम जी ने गाया है। मैंने इस गाने पर तांडव किया, जो मेरी सबसे खास यादों में से एक है। इस गाने की अधिकतर कोरियोग्राफी सेट पर ही बनी थी। मुझे याद है कि माधुरी जी खुद रिहर्सल हॉल में आईं और मुझे कुछ स्टेप्स सिखाए। उन्होंने मेरे कुछ डांस स्टेप्स ठीक किए और मुझे कुछ आसान टिप्स भी दिए, जो मेरे बहुत काम आए। यह पल मैं हमेशा याद रखूंगा।"
वर्ल्ड टीवी प्रीमियर से पहले, कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने फ़िल्म से जुड़े अपने यादगार अनुभव साझा किए। कार्तिक आर्यन ने फ़िल्म के क्लाइमैक्स में अपने आइकॉनिक तांडव परफॉर्मेंस को याद किया, जहां उन्होंने सोनू निगम के गीत ‘आमी जे तोमार’ गाने पर नृत्य किया था। उन्होंने बताया कि इस गाने की कोरियोग्राफी शूटिंग के दौरान ही बनी और माधुरी दीक्षित ने उनकी रिहर्सल में मदद की।
वहीं, विद्या बालन के लिए सबसे यादगार पल था जब उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ उनके मशहूर गाने ‘दीवाना बना दे’ पर डांस किया। उन्होंने इसे जादुई अनुभव बताया और कहा कि वे आज भी इस पर यकीन नहीं कर पा रही हैं कि उन्होंने अपनी आइडल के साथ परफॉर्म किया।
विद्या बालन ने कहा, "मेरे लिए ‘दीवाना बना दे’ का सबसे खास पल यह था कि मैं माधुरी दीक्षित के साथ इस गाने पर डांस कर रही थी। यह गाना अब सिर्फ़ मेरा नहीं, बल्कि हमारा गाना बन चुका है। मुझे आज भी इस पर यकीन नहीं होता – यह किसी जादू से कम नहीं था। माधुरी दीक्षित खुद ही जादू हैं और उनके साथ परफॉर्म करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी।" अपने घर बैठे ‘भूल भुलैया 3’ का जादू महसूस करने का मौका न गंवाएं! 16 मार्च 2025, रात 8:00 बजे, सिर्फ़ Sony MAX पर!

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhool Bhulaiyaa 3: Now the lock of fear will be broken, World TV Premiere on Sony Max
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhool bhulaiyaa 3, horror, mystery, comedy, sony max, world tv premiere, thrilling, terrifying, hilarious, suspense, supernatural, manjulika, twists, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved