मुबंई । पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले भारत लौट चुके हैं। गुरुवार को वो जब पुणे एयरपोर्ट से बाहर आए तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद स्वप्निल पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर भारत और महाराष्ट्र को गौरवान्वित करने वाले ओलंपिक निशानेबाज स्वप्निल कुसाले का गुरुवार को एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
इस गर्मजोशी भरे और सहज स्वागत को स्वीकार करते हुए स्वप्निल ने अपने प्रति दिखाए गए प्यार और स्नेह के लिए आभार जताया। अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में कदम रखते ही, 28 वर्षीय स्वप्निल ने वह किया जो काफी स्वाभाविक और अपेक्षित था, वह सबसे पहले प्रसिद्ध श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति के दर्शन करने पहुंचे।
स्वप्निल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीता। वह इस स्पर्धा में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
--आईएएनएस
अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट: दूसरे दिन भी वही हाल, गीली आउटफील्ड के कारण खेल रद्द
जिम एफ्रो टी10: एनवाई लागोस स्ट्राइकर्स ने अविष्का फर्नांडो को टीम में शामिल किया
संतकबीरनगर : अंतर्जनपदीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
Daily Horoscope