• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने के करीब भारत : 299 का लक्ष्य पार करने उतरीं साउथ अफ्रीका 229 रन पर आठ खिलाड़ी पहुंची पवेलियन

India close to winning the Women ODI World Cup: South Africa set out to chase down the target of 299, but lost eight wickets at 229. - Mumbai News in Hindi

नवी मुंबई | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत मुकाबला जीतने के करीब पहुंच चुका है। भारत के 299 रन के जवाब साउथ अफ्रीका ने आठ विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने गेंदबाज़ी चुनी। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। भारत की पारी: शेफाली का दमदार प्रदर्शन, दीप्ति की जिम्मेदार बल्लेबाज़ी भारतीय पारी की शुरुआत शानदार रही।
शेफाली वर्मा ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।भारत की बल्लेबाज़ी में बीच-बीच में विकेट गिरते रहे, लेकिन टॉप और मिडिल ऑर्डर के योगदान ने टीम को 298 तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका की पारी: वोल्वार्ट की लगातार दूसरी सेंचुरी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने शुरुआती झटकों के बावजूद कप्तान लौरा वोल्वार्ट की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर मुकाबले में वापसी की।
खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर—
220/6 (41 ओवर)पिच पर लौरा वोल्वार्ट 101 और क्लो ट्रायॉन 9 रन पर खेल रही हैं।वोल्वार्ट ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक लगाया और टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
भारतीय गेंदबाज़ों का प्रभाव
भारत की गेंदबाज़ी disciplined और असरदार रही।
दीप्ति शर्मा ने सिनालो जाफ्ता को कैच कराया और अनेरी डेरेकसन को बोल्ड किया।
पार्ट टाइमर शेफाली वर्मा ने सुने लुस और मारिजान कैप के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
अमनजोत कौर के डायरेक्ट हिट ने ताजमिन ब्रिट्ज (23) को रन आउट किया।
श्री चरणी ने अनेके बॉश को LBW कर पवेलियन भेजा, बॉश खाता नहीं खोल सकीं।
पहले छह झटकों से लड़खड़ाया साउथ अफ्रीका
लक्ष्य बड़ा था और शुरुआती विकेटों ने दबाव बढ़ाया। ब्रिट्ज, लुस, कैप, बॉश और जाफ्ता के आउट होने के बाद टीम ने 41 ओवर तक 6 विकेट गंवा दिए। अब सारी उम्मीदें कप्तान वोल्वार्ट और ट्रायॉन के कंधों पर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत:हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (wk), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
साउथ अफ्रीका:लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (wk), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, आयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India close to winning the Women ODI World Cup: South Africa set out to chase down the target of 299, but lost eight wickets at 229.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, winning, women, odi world cup, south africa, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved