मुंबई। यूपी में किसानों की कर्जमाफी के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र में भी
किसानों के कर्ज माफी की तैयारी की जा रही है। देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट
किया है कि उन्होंने वित्त सचिव को उत्तर प्रदेश के किसान कर्जमाफी पैकेज
का अध्ययन करने को कहा है। वित्त सचिव यूपी के पैकेज का अध्ययन कर बताएंगे
कि महाराष्ट्र के लिए यह कितना फिजिबल है। यही नहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा
है कि पहले दिन से जबसे हमारी सरकार बनी, हम किसानों की मदद में लगे हैं।
बता दें,महाराष्ट्र में भी काफी समय से कर्ज माफी की मांग उठती रही है जो
अब जोर पकडने लगी है। सरकार की सहयोगी शिवसेना के साथ साथ एनसीपी ने भी
फडणवीस सरकार से योगी सरकार के कदमों पर चलने की मांग की है। शिवसेना ने इस
मुद्दे पर कहा है कि महाराष्ट्र में कर्ज माफी की मांग पर यूपी के
मुख्यमंत्री ने दिखाया कि कर्ज माफ करना महज चुनावी जुमला नहीं है। मैं
देवेन्द्र फडणवीस से अपील करता हूं कि आदित्यनाथ के कदमों पर चलें।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी कर्ज माफी का ऎलान करें।
एनसीपी मुखिया और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने किसानों को
आक्रामक होने को कहा। कर्जमाफी की प्रमुख मांग लेकर राज्य में चली संघर्ष
यात्रा पनवेल में मंगलवार को खत्म हुई जहां एक सभा में शरद पवार ने कहा कि
किसानों को सरकार का जीना हराम कर देना चाहिए। इस मौके पर शरद पवार के
भतीजे और एनसीपी विधायक अजीत पवार ने राज्य सरकार को किसान कर्जमाफी के
मुद्दे पर 3 दिन का अल्टीमेटम दिया।
दिल्ली पुलिस ने एनआईए के 'मोस्ट वांटेड' आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया, पाक आईएसआई कनेक्शन का खुलासा
बिहार सरकार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्दबाजी में प्रकाशित की - उपेंद्र कुशवाहा
संसदीय समिति ने विदेश में मौजूद भारतीय मिशनों से कहा, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दें
Daily Horoscope