• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कौन बनेगा मुख्यमंत्री : पहले शिवसेना ने किया फडणवीस पर पलटवार, फिर रद्द की बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री चेहरे देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि वे अगले पांच वर्षों तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उनके इस बयान पर शिवसेना व भाजपा के बीच नाजुक चल रहे संबंध और बिगडऩे की संभावना है। अब शिवसेना ने फडणवीस पर पलटवार किया है।

50-50 फॉर्मूले को लेकर सख्त तेवर अपना रही शिवसेना ने फडणवीस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा है। अगर वे यह कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर कभी चर्चा ही नहीं हुई तो मुझे लगता है कि हमें सत्य की परिभाषा को बदलने की जरूरत है। सीएम जिस मुद्दे के बारे में बात कर रहे हैं उसके बारे में सबको पता है।

मीडिया भी वहां मौजूद था। खुद फडणवीस ने 50-50 फॉर्मूले का जिक्र किया था। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने भी इसके बारे में बोला था। यह सब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सामने हुआ था। अगर अब ये कहते हैं कि ऐसी कोई बात हुई ही नहीं तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को। पहले जिस बात को वे कैमरे पर बोल चुके हैं अब उससे इनकार कर रहे हैं।

इधर खबर आई है कि आज भाजपा के साथ होने वाली बैठक शिवसेना ने रद्द कर दी है। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सरकार गठन को लेकर बैठक होनी थी, लेकिन फडणवीस के बयान के बाद ठाकरे ने इसे रद्द कर दिया। बैठक में भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर, भूपेंद्र यादव, शिवसेना के संजय राउत, सुभाष देसाई सहित कई नेताओं को हिस्सा लेना था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Who will be cm in maharashtra : shiv sena counter attacks on devendra fadnavis
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: who will be cm in maharashtra, shiv sena, devendra fadnavis, maharashtra, sanjay raut, uddhav thackeray, maharashtra assembly election, amit shah, bjp shiv sena, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved