मुंबई/गढ़चिरौली । भाकपा (माओवादी)
केंद्रीय समिति का एक शीर्ष सदस्य मिलिंद तेलतुंबड, जिसने 50 लाख रुपये की
लूट की थी, वो उन 26 माओवादियों में शामिल हैं, जिनको गढ़चिरौली जिले में
सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने रविवार को इसकी
जानकारी दी।
इनमें चार महिला नक्सली भी शामिल हैं। इसके अलावा 13 नक्सलियों के सिर पर
भारी इनाम था और नक्सल प्रभावित जिले और आसपास में सक्रिय विभिन्न दलम के
कम से कम तीन कमांडर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिन प्रमुख कमांडरों को ढेर किया गया है,
उनमें कोरची दलम के किशन उर्फ जयमन और कसानसुर दलम के सन्नू उर्फ कोवाची,
कंपनी नंबर 4 के लोकेश उर्फ मंगू पोडियम शामिल हैं।
--आईएएनएस
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope